Sunday , November 24 2024

जहां से चला था 20 साल बाद फिर वहीं खड़ा अमेरिका? तालिबान राज में अलकायदा के फिर से उभरने का खतरा

अफगानिस्तान में आ रहे तेज परिवर्तन के चलते अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन को आतंकी समूह अल-कायदा का सामना करना पड़ा सकता है। इस समूह ने 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हमला किया था। साथ ही साथ अमेरिका घर पर हिंसक उग्रवाद के साथ रूस और चीन से साइबर हमले रोकने की कोशिश कर रहा है।ट्रम्प प्रशासन में काउंटर टेरररिज्म के वरिष्ठ निदेशक रहे क्रिस कोस्टा कहते हैं कि अमेरिकी सेना की तेजी से वापसी और अफगानिस्तान में तालिबान के उदय के साथ, “मुझे लगता है कि अल-कायदा के पास एक अवसर है, और वे उस अवसर का लाभ उठाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा अफगान में जो हो रहा है वह हर जगह जिहादियों के लिए एक उत्साहजनक घटना है।”अफगानिस्तान में 20 साल के युद्ध से अल-कायदा काफी नीचे आ गया था, और यह स्पष्ट नहीं है कि समूह के पास निकट भविष्य में अमेरिका पर 9/11 के हमलों जैसे विनाशकारी हमलों को अंजाम देने की क्षमता है। हालांकि, अमेरिका ने पिछले दो दशकों में निगरानी और अन्य सुरक्षात्मक उपायों के साथ खुद को मजबूत किया है।

लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक जून की रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह का वरिष्ठ नेतृत्व सैकड़ों सशस्त्र गुर्गों के साथ अफगानिस्तान के अंदर मौजूद है। यह नोट किया गया कि तालिबान, जिसने 11 सितंबर के हमलों से पहले अल-कायदा के लड़ाकों को शरण दी थी, “दोस्ती पर आधारित, साझा संघर्ष, वैचारिक सहानुभूति और अंतर्विवाह के इतिहास पर आधारित है।”

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में अल-कायदा की उपस्थिति बनी हुई है, हालांकि देश में कम खुफिया जानकारी एकत्र करने की क्षमता के कारण इसकी संख्या निर्धारित करना कठिन है और “क्योंकि ऐसा नहीं है कि वे पहचान पत्र रखते हैं और कहीं पंजीकरण करते हैं।”