Sunday , December 29 2024

तालिबान को जीत दिला लौटे जैश और लश्कर के आतंकवादी POK में मना रहे जश्न, एक्टिविस्ट का दावा- ISI के कहने पर गए थे अफगान

अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद पीओके में खूंखार आतंकवादी संगठन जश्न में डूबे हुए हैं। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मुहम्मद ने हाल के दिनों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंदर कई रैलियां की हैं। यह रैलियों इन आतंकी संगठनों के उन सदस्यों के लिए आय़ोजित की गईं जो अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ लड़ाई में तालिबान का साथ देने के लिए अफगान गए थे और फिर सकुशल वापस अपने घर लौट आए हैं। इन रैलियों के कुछ वीडियो भी सामने आये हैं। इन वीडियो में आतंकवादी एक-दूसरे को बधाई देते और हवा में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अब्बासपुर, हाजिरा और सेन्सा की हैं जो लाइन ऑफ कंट्रोल से ज्यादा दूर नहीं हैं। पीओके के एक एक्टिविस्ट डॉक्टर अमजद अयूब मिर्जा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी के कहने पर पीओके के दर्जनों तालिबान अफगानिस्तान गए थे। इन लोगों ने वहां तालिबान के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी और अब वो धीरे-धीरे वापस घर आने लगे हैं।

रविवार को कई युवा पीओके के हजारिया में पहुंचे। इस दौरान वो लोग सड़क जाम कर स्थानीय लोगों को डराते-धमकाते भी नजर आए। वो लोगों की चेकिंग कर रहे थे और उनसे उनका पहचान पत्र भी दिखाने के लिए कह रहे थे।’पीओके के एक एक्टिविस्ट डॉक्टर अमजद अयूब मिर्जा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी के कहने पर पीओके के दर्जनों तालिबान अफगानिस्तान गए थे।

इन लोगों ने वहां तालिबान के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी और अब वो धीरे-धीरे वापस घर आने लगे हैं। रविवार को कई युवा पीओके के हजारिया में पहुंचे। इस दौरान वो लोग सड़क जाम कर स्थानीय लोगों को डराते-धमकाते भी नजर आए। वो लोगों की चेकिंग कर रहे थे और उनसे उनका पहचान पत्र भी दिखाने के लिए कह रहे थे।

‘पीओके के एक एक्टिविस्ट डॉक्टर अमजद अयूब मिर्जा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी के कहने पर पीओके के दर्जनों तालिबान अफगानिस्तान गए थे। इन लोगों ने वहां तालिबान के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी और अब वो धीरे-धीरे वापस घर आने लगे हैं। रविवार को कई युवा पीओके के हजारिया में पहुंचे। इस दौरान वो लोग सड़क जाम कर स्थानीय लोगों को डराते-धमकाते भी नजर आए। वो लोगों की चेकिंग कर रहे थे और उनसे उनका पहचान पत्र भी दिखाने के लिए कह रहे थे।’