Sunday , September 29 2024

पैमाइश से रास्‍ता निकलने के बाद भी नहीं सुलझा झगड़ा, 50 वर्षीय किसान को पीट-पीटकर मार डाला

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घर को घेर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भालीचौर गांव के रहने वाले रामप्रीत निषाद (50) पुत्र स्व. जगदेव निषाद घर पर ही खेती-बारी करते थे। उनका रास्ते का विवाद पड़ोस के विजय बहादुर विश्वकर्मा पुत्र स्व. नारायण विश्वकर्मा से चल रहा था। पिछले दिनों राजस्व विभाग की टीम ने गांव में पैमाइश कर रास्ते का विवाद सुलझा दिया था। राजस्व विभाग की टीम के जाने के बाद विजय बहादुर ने पैमाइश को मानने से इंकार कर दिया। मंगलवार को उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी दौरान रामप्रीत की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने विजय बहादुर के घर को घेर लिया। सूचना पर रामलक्षन पुलिस चौकी और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद रामप्रीत की पत्नी सुधानी, बेटा संदीप,रामसमुझ, निशान का रो रो कर बुरा हाल है।रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति की पड़ोस के लोगों ने पीट पीट हत्या कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।