Friday , January 17 2025

ओमप्रकाश राजभर ने किया सवाल, जातीय जनगणना कराने से डर क्यों रहे हैं भाजपा व संघ

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि पिछड़े समाज की जातिवार जनगणना कराने से भाजपा और संघ इतना डर क्यों रहे हैं? पिछड़ों की जातिवार जनगणना जब तक नहीं कराई जाएगी तब तक पिछड़े समाज की तमाम जातियों को उनका हक नहीं मिल पाएगा। 

राजभर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री खुद पिछड़े वर्ग का होने की बात करते हैं। आखिर भाजपा सरकार जाति के हिसाब से पिछड़ों की गिनती क्यों नहीं कराना चाहती? पशु पक्षियों व जानवरों की गणना हो सकती है तो इंसानों की जातिवार जनगणना क्यों नहीं? प्रधानमंत्री पिछड़े समाज की हकमारी क्यों करना चाहते हैं? उन्होंने लिखा है कि यदि केंद्र सरकार पिछड़ों की जातिवार कालम बनाकर जनगणना नहीं कराती हो पिछड़े वर्ग के लोग जनगणना का बहिष्कार करें।