Sunday , May 19 2024

तो क्या उत्तराखंड में खुल सकते हैं पांचवीं तक के स्कूल ?

उत्तराखंड में अगर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे निजी स्कूल संचालकों के विचारों से सहमत हो गए तो उत्तराखंड में पहली से पांचवीं तक के स्कूल जल्द खुल सकते हैं। मंगलवार को इस पर निजी स्कूल संचालकों की शिक्षा मंत्री संग अहम बैठक होनी है। इस बारे में प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप के अनुसार, यूपी में पांचवीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं।

ऑनलाइन पढ़ाई भी पूरी तरह से बंद की जा रही है। इसलिए, अब उत्तराखंड में भी स्कूल खोलने का वक्त आ गया है। क्योंकि, ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। मां-बाप की मदद से वे पेपर करके अच्छे अंक तो ला रहे हैं, लेकिन ज्ञान नहीं ले पा रहे। स्कूल बाकी जगहों से ज्यादा सुरक्षित हैं। मंगलवार को मंत्री से वार्ता में हम स्कूल खोलने की पैरवी करेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना  केसों में कमी के बाद उत्तराखंड सरकार ने नवीं से ऊपर तक के स्कूल 02 अगस्त से खोल दिए हैं। स्कूल खोलने को लेकर सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन भी जारी की गई थी। इंजीनियरिंग कॉलेज भी प्रदेश में खुल गए हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार गाइडलाइन जारी कर स्कूल खोलने के मूड में है ताकि छात्रों का पढ़ाई में नुकसान न हो।