Monday , January 20 2025

भाभी चारू असोपा की गोदभराई में सुष्मिता सेन ने यूं लुटाया प्यार, तस्वीरों में दोनों के बीच दिखी बॉन्डिंग

सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। चारू ने अपने बेबी शॉवर को सेलिब्रेट किया। उन्होंने गोदभराई की रस्म की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं। चारू अपने पति राजीव सेन के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज दे रही हैं।

तस्वीरें की शेयर

सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें

इस दौरान सुष्मिता सेन अपनी भाभी पर प्यार लुटाती दिखीं। सुष्मिता ने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ था।  

चारू किसी दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं। उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। साथ ही फ्लोरल डिजाइन की ज्वैलरी कैरी की है। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए चारू ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारे नए घर की बालकनी से गोदभराई की तस्वीरें।‘

सरप्राइज बेबी शॉवर

इससे पहले आठ अगस्त को सुष्मिता सेन की मां शुभ्रा सेन के बर्थडे पर सरप्राइज बेबी शॉवर दिया गया था। चारू ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया था। 

गोवा में हुई थी शादी

बता दें कि चारू और राजीव की शादी 16 जून 2019 को हुई थी। यह फेयरीटेल वेडिंग गोवा में हुई थी। डेस्टिनेशन वेडिंग से पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी।