Sunday , November 24 2024

देश छोड़ते वक़्त प्लेन में पैदा हुई अफगानी बच्ची, विमान के नाम पर रखा गया नाम

अफगानिस्तान से एक निकासी उड़ान के दौरान पैदा हुई अफगान बच्ची ने अपने पैदा होते ही खूब सुर्खियां बंटोरी। वह जिंदगी भर अपने पैदा होने भर के अनुभव को अपने साथ रखेगी।  बता दें कि उसके माता-पिता ने उसका नाम विमान के कॉल साइन – रीच के नाम पर रखा है। यूएस यूरोपियन कमांड के प्रमुख ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि  निकासी उड़ाने के दौरान पैदा हुई बच्ची के  के माता और पिता से अधिकारियों ने बात की थी।जनरल टॉड वोल्टर्स का कहना है कि माता-पिता ने उसका नाम रीच रखने का फैसला किया क्योंकि परिवहन विमान का कॉल साइन रीच 828 है। बता दें कि बच्ची शनिवार को पैदा हुई थी, और 86 वें मेडिकल ग्रुप के सदस्यों ने उसके जन्म में मदद की  थी। बच्ची के जन्म के दौरान  विमान ने काबुल से जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस के लिए उड़ान भरी थी।यूरोपीय कमान का कहना है कि उड़ान के दौरान मां को प्रसव पीड़ा हुई और ब्लड प्रेशर लो होने के कारण दिक्कतों को सामना करना पड़ा। विमान में हवा का दबाव बढ़ाने के लिए पायलट  ने विमान को  थोड़ा नीचे उतारा, जिससे मां को स्थिर करने में मदद मिली। सैन्य चिकित्सा कर्मियों ने विमान के कार्गो बे में बच्चे को जन्म दिया।