Sunday , February 2 2025

दिल्ली में अगले महीने से खुल सकते हैं स्कूल, विशेषज्ञ समिति ने डीडीएमए को सौंपी रिपोर्ट, जानें क्या की सिफारिशें

राजधानी में अगले माह से स्कूल खुल सकते हैं। स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से बनाई गई विशेषज्ञ समिति ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की सिफारिश की है। समिति ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी है। 

सूत्रों की माने तो विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर आगामी डीडीएमए की बैठक में स्कूल खोलन पर चर्चा हो सकती है। अगर समिति की सिफारिशों को डीडीएमए ने मंजूर कर लिया तो एक सितंबर से स्कूल खुल सकते है। सूत्रों की माने तो विशेषज्ञ समिति ने कहा कि सभी क्लास के बच्चों का स्कूल खोला जा सकता है। मगर इसे चरणबद्ध तरीके से खोला जाएं। 

पहले बड़ी क्लास के बच्चों को स्कूल बुलाया जाए। उसके आधार पर फिर आगे छोटी क्लास के बच्चों को स्कूल बुलाया जाए। स्कूल खोलने से पहले वहां सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन को लेकर समुचित व्यवस्था करने की सिफारिश की है। साथ ही स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक से लेकर काम करने वाले कर्मचारियों के टीकाकरण को पूरा करने का सुझाव दिया है। जिससे कोरोना के खतरे के कम किया जा सके। 

बताते चले डीडीएमए की पिछली बैठक में स्कूल खोलने को लेकर चर्चा हुई थी। उस बैठक में उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल व कॉलेज खोलने को लेकर जनता से मांगें गए सुझाव का ब्यौरा डीडीएमए के सामने रखा था। जिसके बाद बैठक में स्कूल खोलने को लेकर एक विशेषज्ञ समिति बनाने का फैसला किया था। 

वर्तमान में दिल्ली में सिर्फ 10 और 12 तक के बच्चों को दाखिले के लिए, गाइडेंस और प्रैक्टिकल के लिए स्कूल आने की छूट है। दिल्ली में अभी डीडीएमए का आदेश 31 अगस्त तक के लिए लागू है। अगला आदेश जारी होने से पहले डीडीएमए की बैठक होगी। अगला आदेश एक सितंबर से ही लागू होगा। अगर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को डीडीएमए मंजूर करता है तो एक सितंबर से स्कूल खोलने की मंजूरी मिल सकती है।