Friday , January 17 2025

सीतापुर में शराब कारोबारी से लूट, गांववालों ने बदमाशों को घेरकर पकड़ा

उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर में आधी रात को शराब व्‍यवसायी को बदमाशों ने लूट लिया। सीतापुर-लहरपुर मुख्य मार्ग पर इस वारदात के बाद आसपास के तीन गांवों के लोग इक्‍ट्ठा हो गए। लोगों ने चारों तरफ से बदमाशों को घेर लिया। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने असलहाधारी बदमाशों को दबोच लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार लहरपुर इलाके के शराब कारोबारी कपिल जायसवाल बाइक से घर लौट रहे थे। सीतापुर-लहरपुर मार्ग स्थित बेनीसरांय के चार सशस्त्र बदमाशों ने घेरकर उन्‍हें लूट लिया। लूट की खबर फैली तो सड़क किनारे स्थित गांवों के लोगों ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इसके बाद एक बदमाश को लोगों ने दबोचा लिया।

थोड़ी देर में एएसपी डॉ.राजीव दीक्षित भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के बीच पता चला कि इसी गिरोह ने कुछ दिन पहले लहरपुर के प्रवीण जोशी को भी गोली मारकर नकदी लूट ली थी।