Friday , January 17 2025

अपर शिक्षा निदेशक का निर्देश- बेसिक या खंड शिक्षा अधिकारियों ने फोन स्विच ऑफ किया तो होगी कार्रवाई

बेसिक और खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ न करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि फोन स्विच ऑफ हुआ तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने निर्देश भेज कर कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा और उन्हें मंडल स्तर से लेकर खंड स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों में बुलाया जाएगा। 

वहीं जनप्रतिनिधि जब भी बेसिक या खंड शिक्षा अधिकारियों को फोन करें तो यथासंभव उसी समय उनसे वार्ता की जाए। यदि संभव न हो तो कॉल बैक कर संपर्क किया जाए। किसी भी दशा में फोन स्विच ऑफ न किया जाए अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

यह है मामला

अनुसूचित जातियों, जनजातियों व विमुक्त जातियों की संयुक्त समिति की बैठक में विधायक बृजेश कुमार रावत ने कहा कि उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णदेव यादव की कार्यप्रणाली सरकार विरोधी है। उनके द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती और किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं दिया जाता है। उनसे बात करने पर वह फोन स्विच ऑफ कर लेते हैं।