Monday , May 20 2024

Weather Alert: उत्तराखंड में 26 से दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, देहरादून समेत छह जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल समेत आठ जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए पहाड़ी मार्गों में संभलकर यात्रा करने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार के बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा।खासतौर पर देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर में अगले दो दिन सतर्कता बरतने की जरूरत है। 28 और 29 को नैनीताल, चम्पावत,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना है। भारी बारिश के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने, पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क के अवरुद्ध होने, नदी व नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें खड़ी हो सकती है।

राज्य के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिशबुधवार को पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। इसमें देहरादून के सहस्त्रधारा में सर्वाधिक 254 एमएम, ऋषिकेश में 207, पिथौरागढ़ के डीडीहाट में 97.5, थाल 63.5, जौलजीबी 52, धारचुला 33.8, मुन्स्यारी 29, बागेश्वर के सामा में 151, लोहरखेत 50, सोंग 29.5, चम्पावत के बस्तिया 73, पौड़ी के नीलकंठ 97.5, कोटद्वार 60, यमकेश्वर 46.5, कौलागढ़ 40, टिहरी के नरेन्द्रनगर 149, देवप्रयाग 58, उधमसिंहनगर के सुल्तानपुर पाटी 47, नैनीताल के रामनगर-38.5, चमोली के गैरसैंण में 38, जोशीमठ में 34.6 एमएम बारिश हुई।