Monday , January 20 2025

लंबे वक्त से होता आया है, मैसूर गैंग रेप पर बोले बोम्मई के मंत्री- दूसरे सरकार में भी हुआ

मैसूर गैंगरेप पर कर्नाटक के मंत्री शिवराम हेब्बर ने कहा कि महिलाएं पहले भी निशाने पर रही हैं। इस तरह के शैतान समाज में मौजूद हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली घटना है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गृह मंत्री को आदेश दिया है कि वो इस मामले की जांच करवाएं। शिवराम हेब्बर ने आगे कहा कि इस तरह की घटना हमेशा होती हैं। ऐसी घटनाएं दूसरी सरकार के समय भी हुई है। यह चीजें लंबे समय से मौजूद हैं। ऐसा नहीं है कि ऐसी घटनाएं सिर्फ तब ही हो रही हैं जब हमारी सरकार सत्ता में आई है। कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगे जाने के मुद्दे पर बोम्मई के मंत्री ने कहा कि ‘इस्तीफा मांग कर कांग्रेस राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। हमारी सरकार आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। वो जल्द ही गिरफ्तार किये जाएंगे। पीड़िता को सभी तरह की मदद दी जाएगी।’इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद इस सामूहिक बलात्कार के मामले की जांच की निगरानी करेंगे। मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘डीजीपी मैसूर जा रहे हैं। मैंने उन्हें जांच की निगरानी करने और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्देश दिया है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच दल गठित कर दिए गए हैं और तेजी से जांच हो रही है। बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पुलिस को उनके पास सीधे जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है। इस बीच, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मीडिया से कहा कि वह इस मुद्दे पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और प्रगति रिपोर्ट लेंगे। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और छानबीन में जुटे दल की संख्या बढ़ा दी गई है। ज्ञानेंद्र ने कहा, ”मैं आश्वस्त हूं वे मामले को सुलझा लेंगे।मैसूर गैंगरेप मामले पर जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने सुझाव दिया कि मैसूर के पास कॉलेज छात्रा से बलात्कार के कथित दोषियों के साथ वैसे ही निपटना चाहिए जैसा कि करीब दो साल पहले पुलिस ने तेलंगाना में ऐसे ही एक मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उन्हें मार गिराया था। कर्नाटक में सामने आई इस सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर उपजे गुस्से के बीच राज्य के मंत्री आनंद सिंह ने कहा, ” अपराधियों का सब कुछ काट देना चाहिए। इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।” कुमारस्वामी ने चन्नपटना में संवाददाताओं से कहा, ” मैं बलात्कार की एक घटना से निपटने को लेकर हैदराबाद पुलिस की सराहना करता हूं। आखिरकार उन्होंने क्या किया? जब तक सख्त कार्रवाई नहीं जाएगी, चीजें नहीं सुधरेंगी।”

पूर्व मुख्यमंत्री वर्ष 2019 में तेलंगाना की राजधानी के शमशाबाद इलाके में अपराध करने के बाद एक पशु चिकित्सक को जिंदा जलाने वाले चार कथित बलात्कारियों को हैदराबाद पुलिस द्वारा गोली मारने के तरीके का जिक्र कर रहे थे। उस समय पुलिस चारों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची थी और कथित तौर पर जब उन्होंने भागने का प्रयास किया तो तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गोली मार दी थी। कुमारस्वामी ने कहा, ” सरकार को इससे गंभीरता से निपटना चाहिए और हैदराबाद में जो किया गया उसका अनुसरण करना चाहिए।” जदएस नेता ने वर्तमान तंत्र को अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाला करार दिया। उन्होंने कहा, ” हमारे वर्तमान तंत्र में, आरोपियों को जेल भेजा जाता है और वे कुछ दिन बाद जमानत पर बाहर आ जाते हैं। इस तरह की धारणा बन गई है कि कुछ नहीं होगा।”
     
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा, ” पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि अपराधी पकड़े जाएंगे और उन्हें सजा मिलेगी।” इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बेलगावी ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की क्योंकि उन्होंने ना केवल इस घृणित अपराध को अंजाम दिया बल्कि इसका वीडियो भी बनाया और पीड़िता से पैसे वसूलने की कोशिश की।

आपको बता दें कि मेडिकल की छात्रा अपने दोस्त के साथ मंगलवार शाम को कहीं जा रही थी, तभी कम से कम चार लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया और तीन लाख रुपये न देने पर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी। जब लड़की और उसके दोस्त ने रकम देने में असमर्थता जतायी तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। बाद में लड़की को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने घटना के बारे में जानकारी दी।