Thursday , January 16 2025

भतीजी के साथ अश्लील हरकत करता था चाचा, पांच साल का कठोर कारावास

फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष जज डाॅ. अवनीश कुमार ने अपनी भतीजी के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में अभियुक्त चाचा को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इस पर 15 हजार का जुर्माना भी ठोंका है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि एक महिला के लिए उसका घर सबसे सुरक्षित स्थान होता है। लेकिन यदि किसी महिला को घर में ही परिवार के सदस्यों से यौन अपराध का खतरा हो, तो कोई महिला खुद को कैसे सुरक्षित रख पाएगी।31 मार्च, 2014 को पीड़िता ने इस मामले की एफआईआर थाना आलमबाग में दर्ज कराई थी। सरकारी वकील अरुण पांडेय के मुताबिक घटना के समय अभियुक्त रेडियो पुलिस, महानगर में कांस्टेबिल के पद पर तैनात था।