मसूरी। मसूरी-देहरादून मार्ग पर मलबा और पत्थर आने से खतरा बना हुआ है। शुक्रवार शाम को ग्लोगी के पास एक कार पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मसूरी कोतवाली पुलिस का कहना है कि कार मसूरी की तरफ जा रही थी। कार में सवार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।