Sunday , January 19 2025

सुशांत सिंह राजपूत संग रूमी जाफरी ने स्क्रिप्ट की कर ली थी पूरी तैयारी, अब फिल्म बनाने को लेकर कही ये बात

लेखक-निर्देशक रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, अन्नू कपूर और रिया चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका है। ‘चेहरे’ बनाने के दौरान उन्होंने एक और स्क्रिप्ट पर काम किया था जिसे वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने इस बारे में सुशांत से बात भी की थी लेकिन उससे पहले ही अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अब क्या रूमी उस स्क्रिप्ट पर आगे काम करेंगे उन्होंने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।

फिल्म बनाने पर क्या बोले

रूमी ने कहा कि वह जब भी अकेले बैठे होते हैं उन्हें उस फिल्म की स्क्रिप्ट याद आती है। यह उनकी पसंदीदा स्क्रिप्ट में थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में रूमी ने कहा कि ‘अब चेहरे रिलीज हो गई है तो मुझे सुशांत के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट को बाहर निकालने का मौका मिला है और मैंने उसे पढ़ा। अब यह मुझे तय करना है कि किसके साथ फिल्म बनाऊं और कब बनाऊं। आपको पता है, जब भी मैं स्क्रिप्ट को देखता था तो मुझे सुशांत की याद आ जाती थी इसलिए मैं उसे वापस अलमारी में रख देता था। एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। यह उसकी पसंदीदा स्क्रिप्ट थी इसलिए मैं इसे जरूर बनाऊंगा।‘

‘चेहरे’ से जुड़ा है कनेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूमी ने ‘चेहरे’ के सेट पर ही सुशांत के साथ फिल्म की योजना बनाई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वह एक रोमांटिक ड्रामा बनाना चाहते थे जिसमें रिया चक्रवर्ती भी थीं। रूमी ने कहा था कि ‘सुशांत इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे। वह मुझसे रिहर्सल और वर्कशॉप करने के लिए कह रह थे।‘