Sunday , January 19 2025

‘द कपिल शर्मा’ शो के सेट पर वाणी कपूर को गिराना चाहते थे अक्षय कुमार, अर्चना पूरन सिंह ने वीडियो बनाकर खोलो पोल

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग जैसे दर्शकों का दिल जीत लिया करते हैं, ठीक उसी तरह अपनी छोटी-छोटी शरारतों से सभी का दिन बना दिया करते हैं। अपने बिजी समय में वह हमेशा खुश और बिंदास रहते हैं। अक्षय कुमार अक्सर अपने फैमली और फ्रेंड के साथ मजाक करते रहे हैं। यूं कहें कि अक्षय कुमार को प्रैंक करना बेहद पसंद है। इसका एक नमूना कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ की जज अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें अक्षय एक्ट्रेस वाणी कपूर को नीचे गिराने का प्लान किया था, लेकिन वह बच गईं। अक्षय का प्रैंक धरा का धरा ही रह गया।

 ‘द कपिल शर्मा’ के टीम के साथ दिखे अक्षय कुमार

अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘द कपिल शर्मा’ के पहले दिन की शूटिंग का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार ‘बेलबॉटम’ के कास्ट के साथ दिख रहे हैं। सेट पर अक्षय के साथ कपिल शर्मा, भारती सिंह, और अन्य कलाकार मंच पर कुछ डिस्कस भी करते देखे जा सकते। वहीं दर्शकों की एक झलक वीडियो में देखी जा सकती है। यह एक बिहाइंड द सीन वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। 

वाणी का गिराने का अक्षय ने किया प्लान!

इस वीडियो में अर्चना पूरन मोबाइल से वीडियो बना रही हैं। सभी लोग एक्ट्रेस वाणी का स्टेज पर इंतजार करते दिखते हैं। वाणी जैसे ही आने वाली होती हैं, अक्षय कुमार टेबल से उठाकर एक केले का छिलका एंट्री गेट के बीच में  रख देते हैं ताकि वाणी हाई हिल पहने हुए फिसल कर गिर जाएं। हालांकि अक्षय साइड में खड़े होकर वाणी को बचाने का इंतजार भी कर रहे होते हैं। वाणी आती हैं, लेकिन वो जमीन पर पड़े केले के छिलके को देख लेती हैं और उसे बच कर निकल जाती हैं। इसके साथ ही वह समझ जाती हैं ये काम कौन कर सकता है। वह हंसने लगती हैं और अक्षय की इशारा करती हैं।