Sunday , January 19 2025

एनसीबी ने टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को किया गिरफ्तार, घर से ड्रग्स और चरस बरामद

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की जांच जारी है। शुक्रवार को एनसीबी ने टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने उनके घर से एमडी ड्रग्स और चरस बरामद किया है। अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के आधार पर गौरव को गिरफ्तार किया गया है।

घर से ड्रग्स बरामद

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीबी ने बताया कि गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है। उनके घर से छापेमारी में एमडी और चरस मिला है। अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में उनका नाम सामने आया।

एजाज खान की गिरफ्तारी

एजाज खान को 31 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। एनसीबी ने एजाज को लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज का नाम सामने आया था। पहले बटाटा की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद जांच एजेंसी ने एजाज से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।