Sunday , January 19 2025

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बने पैरेंट्स, एक्ट्रेस ने बेटे के साथ पहली तस्वीर की शेयर

टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने खुशखबरी सुनाई है। वह मां बन गई हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किश्वर ने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने बेटे को जन्मदिन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में किश्वर और सुयश ने बेटे को गले लगाया है और प्यार जता रहे हैं। हालांकि उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। तस्वीर बेहद क्यूट है।

बेटे के साथ तस्वीर

तस्वीर को शेयर करते हुए किश्वर ने कैप्शन में लिखा- ‘27.08.21, बेबी राय का स्वागत है। लड़का हुआ है। #sukishkababy’ 

सितारों के कमेंट्स

किश्वर ने जैसे ही यह पोस्ट किया उन्हें बधाइयां मिलने लगी। सना मकबूल लिखती हैं, ‘माशाल्लाह’, आरती सिंह ने कमेंट किया- ‘वाओ।‘ श्वेता तिवारी ने कहा, ‘बधाई मम्मी और पापा।‘ इनके अलावा गौहर खान, आशा नेगी, पूजा गौर, बरखा सिंह, अर्जुन बिजलानी, सुरभि ज्योति, युविका चौधरी, ऋत्विक धनजानी सहित टीवी के अन्य टीवी सितारों ने उन्हें बधाई दी।

40 की उम्र में बनीं मां

40 वर्षीय किश्वर प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही थीं। किश्वर और उनके पति सुयश बता चुके हैं कि यह उनके लिए शॉकिंग था क्योंकि इसकी प्लानिंग नहीं की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि किश्वर के प्रेग्नेंट होने के बाद से दोनों और भी करीब आ गए हैं।