Thursday , December 19 2024

लेटेस्ट तस्वीरें सामने आते ही बुरी तरह ट्रोल हुए प्रभास, यूजर ने कहा- ‘ये बाहुबली नहीं हो सकता’

‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभास अपनी अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर तैयारियों में व्यस्त हैं। प्रभास को मुंबई में पैपराजी ने बीते दिनों अपने कैमरे में कैद किया। उनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं। प्रभास गाड़ी में बैठे दिखे। उनके अलावा कृति सेनन को भी देखा गया जो फिल्म में उनके साथ काम कर रही हैं। प्रभास और कृति ‘आदिपुरुष’ के डांस रिहर्सल के लिए पहुंचे थे। लुक्स की बात करें तो प्रभास ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने नजर आए। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ने उन पर बॉडी शेमिंग कमेंट्स किए।

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

एक यूजर ने कहा- ‘पहले मुझे लगा यह प्रभास का पिता है।‘ एक अन्य ने कहा- ‘ऐसा लग रहा प्रभास 65 साल के हो चुके हैं।‘ एक यूजर ने कमेट किया- ‘तू खुद बड़ा पाव बन गया है प्रभास।‘ एक ने कहा- ‘किसी ने दो घंटे पानी में भिगो दिया बाहुबली को।‘ वहीं कई यूजर ने तो यह भी कहा कि बिना मेकअप के प्रभास की असलियत दिखने लगी।   

जहां कई यूजर्स ने प्रभास को ट्रोल किया वहीं कई उनके समर्थन में भी उतरे और बॉडी शेमिंग कमेंट करने वालों को खरी-खोटी सुनाई। 

फिल्म की खास बातें

ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन हैं। रामायण की कहानी पर बन रही इस फिल्म में प्रभास राम की भूमिका में हैं। सैफ अली खान रावण का किरदार कर रहे है और कृति सेनन सीता की भूमिका निभाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच होगा। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।