Thursday , December 19 2024

Bigg Boss OTT Day 19 Updates: अक्षरा ने साधा शमिता शेट्टी पर निशाना, शिल्पा शेट्टी को लेकर कही ये बात

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को 29 अगस्त को तीन हफ्ते पूरे हो जाएंगे। शो को इस बार करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो को पहली बार दर्शक 24 घंटे स्ट्रीम कर सकते हैं, वहीं हर दिन एक घंटे का एक एपिसोड भी शाम को टेलिकास्ट किया जाता है। ऐसे में आपको बताते हैं कि 19वें दिन, बिग बॉस ओटीटी में क्या कुछ हुआ।

नेहा भसीन का बिकिनी अवतार
बिग ब़ॉस ओटीटी के 19वें दिन की शुरुआत बादशाह के गाने मर्सी से हुई। इसके बाद दिव्या और अक्षरा के साथ मिलिंद गाबा बात करते दिखे। गाबा ने मजाक मजाक में नेहा की लिखी हुई चिट्ठी पढ़ी। ये चिट्ठी नेहा ने नहीं लिखी थी, लेकिन गाबा ऐसा प्रिटेंड कर रहे थे, जैसे ये उन्होंने लिखी हो। वहीं नेहा भसीन आज बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में घर का तापमान बढ़ाती दिखीं।

घर के बॉस मैन और बॉस लेडी
चूंकि बीते दिन का टास्क कैंसिल हो गया था, इसके बाद बिग बॉस ने दर्शकों के वोट के आधार पर मिलिंद- अक्षरा और प्रतीक- नेहा को बॉस मैन और बॉस लेडी के टास्क के लिए चुना। खूंखार भेड़िया टास्क में भी काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिला और आखिर में प्रतीक और नेहा घर के नए बॉस मैन और बॉस लेडी चुने गए। 

घर में जारी है चीखना चिल्लाना
बॉस मैन और बॉस लेडी के टास्क के बाद नेहा भसीन, गाबा को लेकर काफी चीखतीं चिल्लाती दिखीं। नेहा भसीन ने कहा कि हमेशा हर कोई ये क्यों कहता है कि मिलिंद अच्छा है, और मैं उसकी सुनूं। वहीं कुछ देर बाद प्रतीक और मूस भी लड़ते हुए नजर आए।

घर छोड़ने की जिद पर अड़े गाबा
गाबा ने टास्क के बाद और नेहा के बिहेवियर के बाद घर छोड़ने का मन बना लिया और अपना सारा सामान लेकर गेट पर आकर बैठ गए। गाबा को घर से न जाने के लिए अक्षरा और दिव्या ने खूब समझाया। वहीं राकेश, शमिता और निशांत भी गाबा को समझाते नजर आए।

अक्षरा का बदला अंदाज
पहले शो में जहां अक्षरा एक दम शांत सी दिखती थीं तो वहीं अब वो भी नजर आने लगी हैं। शो में एक ओर जहां आज प्रतीक से अक्षरा भिड़ गईं तो वहीं दूसरी ओर देर शाम को शमिता शेट्टी को लेकर भी बोलती दिखीं। दिव्या और गाबा से अक्षरा ने शमिता के बारे में कहा- इसकी बहन अच्छी है,ये बहुत चंट है। स्कूल में शरारा- शरारा करते थे एनुअल फंक्शन में, उसके बाद तो कहीं दिखी ही नहीं। वहीं दिव्या ने कहा- शिल्पा अच्छी हैं, मैंने काम किया है उनके साथ।’