Sunday , January 19 2025

₹3,499 का Mi Band 6 इस तरह मिलेगा 2,999 रुपये में, कंपनी का खास ऑफर

शाओमी ने हाल ही में अपने Mi Band 6 फिटनेस बेंड की भारत में कीमत का खुलासा किया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फिटनेस ट्रैकर है, जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। इस तरह यह Mi Band 5 की तुलना में 1,000 रुपये महंगा है। इस महंगे प्राइस की वजह जीएसटी दर में बढ़ोतरी और कॉम्पोनेंट्स की कमी हो सकती है। Mi Band 6 में एक बड़ी स्क्रीन और SpO2 सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। अगर आप भी इस फिटनेस ट्रैकर को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। कंपनी कुछ यूजर्स को Mi Band 6 सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रहे हैं। 

क्या है Xiaomi का खास ऑफर
दरअसल यह ऑफर मौजूदा एमआई बैंड यूजर्स के लिए है। Xiaomi India के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने अपनी पोस्ट में बताया कि जो ग्राहक पुराने Mi Band मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे Mi Band 6 को 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यानी Mi Band 1 से Mi Band 5 और HRX एडिशन यूजर्स कम कीमत पर मी बैंड 6 ले पाएंगे। अपग्रेड करने का तरीका 30 अगस्त को Mi Fit app पर बताया जाएगा। जिनके पास पुराना Mi बैंड नहीं है, उन्हें नया फिटनेस बैंड  3,499 रुपये में ही मिलेगा।

 Mi Band 6 की खासियत
एमआई बैंड 6 में 1.56-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 152×486 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। फिटनेस बैंड में 24/7 हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, 30 एक्सरसाइज मोड और ऑटोमैटिक डिटेक्शन के साथ छह वर्कआउट मोड दिए गए हैं। Mi Band 6  स्लीप ट्रैकिंग के साथ आता है और यह आपकी स्लीप-ब्रीदिंग क्वालिटी को चेक कर सकता है। फिटनेस ट्रैकर 5 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंट है।Xiaomi का दावा है कि Mi Band 6 एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। Mi Band 6 का एक खास फीचर SPO2 सेंसर है, जो यूजर के ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Mi Wear, Mi Fit, और Strava ऐप्स और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है।