Sunday , January 19 2025

भारत में तालिबान की एंट्री की आशंका पर बोले सेना के जनरल, चिंता की कोई बात नहीं

भारतीय सेना के एक जनरल ने रविवार को कहा कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा की स्थिति नियंत्रण में है और तालिबान के अफगानिस्तान के अधिग्रहण के संभावित नतीजों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। श्रीनगर एक स्पोर्ट्स ईवेंट में सेना की 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा “यह एक खेल का मैदान है और मैं बाहरी लोगों के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन याद रखें, यहां (कश्मीर) सुरक्षा की स्थिति हमारे नियंत्रण में है और इसके बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है”। तालिबान द्वारा युद्धग्रस्त देश पर नियंत्रण का दावा करने के बाद कश्मीर में संभावित सुरक्षा चुनौतियों पर एक सवाल का जवाब देते हुए पांडे ने ये बातें कही।

ये बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि भारत अफगानिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों के बारे में चिंतित है, लेकिन इससे निपटने के लिए आकस्मिक योजनाएं मौजूद हैं। यह टिप्पणी राजधानी काबुल सहित अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के मद्देनजर आई है, क्योंकि पश्चिमी सैनिकों ने वहां अपनी 20 साल की भागीदारी को समाप्त करने के लिए देश छोड़ दिया था।

देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर रावत ने यह भी कहा थी कि भारत को अफगानिस्तान के तालिबान के अधिग्रहण की आशंका थी, लेकिन इसकी तेज गति अभी भी एक आश्चर्य की बात है। रावत ने कहा “भारतीय दृष्टिकोण से, हम तालिबान के अधिग्रहण का अनुमान लगा रहे थे। हम अफगानिस्तान से भारत में आ रही आतंकवादी गतिविधियों को लेकर चिंतित थे। हमारी आकस्मिक योजना चल रही है, और हम इसके लिए तैयार हैं”।

तालिबान का अब लगभग पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण है, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी चिंता लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी जैसे पाकिस्तान स्थित समूहों के 7,000 से 10,000 आतंकवादियों की मौजूदगी है। नेटवर्क, लश्कर-ए-झांगवी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे इन समूहों ने अतीत में अफगानिस्तान में भारतीय हितों को निशाना बनाया है, और लश्कर-ए-तैयबा जैसों ने भारतीय धरती पर हमले किए हैं।

25 अगस्त को एक कार्यक्रम में सीडीएस की टिप्पणी ने तालिबान से निपटने पर भारत के रुख का भी संकेत दिया। जनरल रावत ने कहा कि भारत क्षेत्र में आतंकवाद मुक्त माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ”जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां से भारत पहुंचने वाली किसी भी गतिविधि से उसी तरह निपटा जाए जैसे हम अपने देश में आतंकवाद से निपट रहे हैं।” सीडीएस ने कहा, ”मुझे लगता है कि अगर क्वाड देशों से कोई समर्थन मिलता है, कम से कम आतंकवादियों की पहचान और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध लड़ने के लिए खुफिया जानकारी के तौर पर, तो मुझे लगता है कि इसका स्वागत किया जाना चाहिए।” भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ‘क्वाड का हिस्सा हैं।