Thursday , January 16 2025

पिता की रोडवेज में नौकरी के लिए परिवहन मंत्री से मिलीं ओलंपियन प्रियंका, जानें पूरा मामला

ओलंपिक खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी ने पिता की रोडवेज में नौकरी बहाली के लिए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से मुलाकात की। परिवहन मंत्री ने प्रियंका गोस्वामी के अनुरोध पर रोडवेज के एमडी से बात की। उन्हें ओलंपिक खिलाड़ी के पिता की नौकरी बहाली के लिए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। बुधवार को इसके लिए एमडी ने लखनऊ बुलाया है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भी ओलंपिक खिलाड़ी के सम्मान में उनके पिता की नौकरी बहाली के लिए मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से अनुरोध कर चुके हैं। रविवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया मेरठ में थे। विद्यार्थी परिषद के पूर्व पदाधिकारी होने के नाते वे सूरजकुंड स्थित कार्यालय पहुंचे। वहां सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे। प्रियंका गोस्वामी भी अपने पिता मदनपाल सिंह के साथ पहुंचीं। परिवहन मंत्री से मिलकर बताया कि वर्ष 2010 में उनके पिता की संविदा समाप्त कर दी गई। काफी प्रयास के बावजूद पिता को अब तक न्याय नहीं मिला। परिवार के लिए पिता को फिर से नौकरी पर बहाल कर दिया। सांसद प्रतिनिधि ने भी मौके पर बताया कि सांसद ने भी इस मामले में पत्र लिख चुके हैं। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने रोडवेज एमडी से वार्ता की। उन्होंने एमडी को ओलंपिक खिलाड़ी का सम्मान के तहत उचित कार्रवाई के लिए कहा। बुधवार को रोडवेज एमडी ने लखनऊ बुलाया है। सांसद ने भी परिवहन मंत्री से फोन पर वार्ता कर बेटी प्रियंका के परिवार की मदद का अनुरोध किया। 

नेता थे बड़ी गाड़ियों, ओलंपियन स्कूटी से

जब परिवहन मंत्री विद्यार्थी परिषद कार्यालय पहुंचे तो कई नेता भी पहुंचे। सभी बड़ी-बड़ी गाड़ियों से थे। वहीं ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी अपने पिता के साथ स्कूटी से पहुंची तो सभी दंग रह गए। मेरठ की बेटी प्रियंका की सादगी देखकर आसपास के लोग भी चर्चा करते रहे।