Thursday , January 9 2025

राजाजी पार्क कांसरो रेंज में हाथियों की धमक,कैमरों-सेंसरों से नहीं बचे लेकिन बचेगी जान

राजाजी पार्क की कांसरो रेंज में रेलवे ट्रैक पर हाथियों की मौजूदगी कैमरों में कैद हुई है। वन विभाग द्वारा लगाया जा रहा सेंसर का प्रयोग सफल हो गया है। यहां लगे कैमरों में ट्रैक पर हाथियों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। वहीं सेंसर पर भी इसका अलर्ट मिला है। अब वन विभाग रेलवे से समन्वय बनाकर एक सप्ताह तक इस पूरे सिस्टम को लागू कर देगा। जिससे हाथियों को बचाया एवं ट्रेन हादसों पर रोकथाम लगाई जा सकेगीकांसरो रेंज के डायरेक्टर डीके सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते और वहां पर चहलकदमी करते हाथियों की तस्वीरें ऑटोमेटिक एलीथर्म अलर्ट सिस्ट द्वारा कैप्चर की गई हैं । अब जैसे ही ट्रैक पर हाथियों की मौजूदगी का अलर्ट सेंसर पर सिग्नल मिलेगा, वैसे ही रेलवे को सूचना दी जाएगी, ताकि ट्रेन धीमी गति से गुजारने को संदेश दिया जा सके। इसके लिए इसी सप्ताह तक रेलवे से बैठक होगी।