Saturday , December 28 2024

जनमाष्टमी 2021 पर कंगना रनौत बनीं राधा, नीतू कपूर से उर्मिला तक बॉलीवुड सितारों ने यूं दी शुभकामनाएं

आज यानी 30 अगस्त (सोमवार) को जनमाष्टमी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण जनमाष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। वहीं, इस खास मौके पर आम से लेकर खास तक हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट करता दिखाई दे रहा है। कई बॉलीवुड सितारों ने भी जनमाष्टमी के मौके पर खास पोस्ट शेयर किए हैं। जिसमें कंगना रनौत राधा बनकर फोटो खिंचवाती नजर आई हैं तो वहीं नीतू कपूर से लेकर उर्मिला मातोंडकर जैसे कई सेलेब्स भी अपने सोशल एकाउंट पर स्पेशल विशेज देते दिखे हैं।

बाल कृष्ण का वीडियो

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें लाल सूट पहने दिखाई दे रही हैं। इस आउटफिट के साथ वो ट्रेडिशनल ज्वैलरी भी पहने नजर आ रही हैं। वहीं, इसके साथ ही उनके आसपास काफी भीड़ भी नजर आ रही है। इस तस्वीर में कंगना को देखकर उनके फैंस इसे एक्ट्रेस का ‘राधा लुक’ बता रहे हैं।

बाल कृष्ण का वीडियो

वहीं, नीतू कपूर ने भी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें बाल कृष्णा का एक प्यारा सा वीडियो है। इस वीडियो के साथ उन्होंने जनमाष्टमी पर फॉलोवर्स को विश किया है। एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी बाल कृष्ण का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है ‘दरवाजा खोलो मैं तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा हूं’। ऐसे ही पोस्ट कई सेलेब्रिटीज ने भी किए हैं।