Sunday , December 29 2024

प्रभास ने जन्माष्टमी पर दिया फैंस को तोहफा, ‘राधे श्याम’ के पोस्टर में पूजा हेगड़े के साथ दिखीं बॉन्डिंग

सुपरस्टार प्रभास की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज जब देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है तो इस मौके पर प्रभास ने एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी चर्चित फिल्म ‘राधे श्याम’ का नया पोस्टर रिलीज किया है। इसमें प्रभास के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। दोनों के बीच की केमेस्ट्री को पसंद किया जा रहा है।

प्रभास ने शेयर किया पोस्टर

पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा- ‘आपके लिए जारी किए गए इस खूबसूरत पोस्टर के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट करें। आपका सच्चा #RadheShyam.’

कब होगी रिलीज
‘राधे श्याम’ 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी 1970 के दशक की लव स्टोरी पर आधारित है। इसकी शूटिंग इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में हुई है। बड़े बजट की इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

कलाकार और मेकर्स
फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सत्यम की मुख्य भूमिका है। फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा कुमार हैं। इसे यूवी क्रिएशंस, भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद प्रोड्यूस कर रहे हैं।