Sunday , December 29 2024

अरमान कोहली पर ड्रग्स लेने के साथ कई अन्य गंभीर आरोप, हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है NCB

ड्रग्स मामले को लेकर अभिनेता अरमान कोहली की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने उनके घर पर छापेमारी की थी। कई घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उन्हें एक दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि अरमान कोहली सहित अन्य पर ड्रग्स लेने के साथ दूसरे अन्य गंभीर आरोप भी हैं।

मुश्किल में अरमान कोहली

यह पूछे जाने पर किया क्या अरमान कोहली और अन्य का दक्षिण अमेरिका से कनेक्शन है? जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा कि ‘ड्रग्स लेने के अलावा उन पर कई अन्य गंभीर आरोप हैं। उन्हें कल (सोमवार) कोर्ट में पेश किया जाएगा।‘ 

बढ़ सकती है हिरासत 

अरमान कोहली पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए क्या एनसीबी उनकी हिरासत की मांग करेगी? इस सवाल पर वानखेड़े ने बताया कि हम हिरासत की मांग कर सकते हैं लेकिन आज रात को हम फैसला करेंगे कि क्या करना है।‘

एक्शन में एनसीबी 

बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर छापेमारी पर वानखेड़े ने कहा कि ‘ड्रग्स को लेकर जीरो टॉलरेंस है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम केवल एक इंडस्ट्री के पीछे जा रहे हैं। हम केवल एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के उल्लंघन को लेकर चिंतित हैं।‘ बता दें कि एनसीबी की हिरासत में अभी तीन कलाकार हैं।