Sunday , December 29 2024

कैप्टन विक्रम बत्रा को 4 साल से जानती थीं डिंपल चीमा लेकिन साथ बिता पाईं बस इतने दिन!

फिल्म ‘शेरशाह’ शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में कियारा आडवाणी ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल प्ले किया है। फिल्म में कियारा का रोल छोटा लेकिन काफी महत्वपूर्ण है। फिल्म के स्क्रीनराइटर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि असल जिंदगी में भी ऐसा ही था। उन्होंने फिल्म लिखने से पहले डिंपल चीमा से बात की थी। डिंपल और विक्रम 4 साल से रिलेशनशिप में थे लेकिन डिंपल ने बताया कि उन्होंने महज 40 दिन साथ में बिताए थे। 

डिंपल गुजार पाईं कम वक्त

संदीप श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में उन रिव्यूज के बारे में बात की जिनमें कियारा आडवाणी का रोल सिर्फ विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड तक ही सीमित करने पर सवाल उठाया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों ने असल में इतना कम वक्त साथ में गुजारा था, इस वजह से ही वह दोनों के रिश्ते का सार इस खूबसूरती से दिखा पाए।

साथ में गुजार पाईं 40 दिन

संदीप ने न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया, जब मैं अपनी रिसर्च कर रहा था और मैंने डिंपल चीमा से बात की तो उन्होंने बताया कि वह कैप्टन बत्रा को 4 साल से जानती थीं लेकिन वह उनके साथ सिर्फ 40 दिन बिता पाईं। मुझे लगता है कि तभी हमने उन 40 दिनों का इसेंस कैप्चर कर पाया, जो कि उनके लिए बहुत मायने लगता है। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। 

डिंपल के बिना अधूरी है कहानी

संदीप ने बताया, तो मुझे नहीं लगता कि कुछ और ऐड करने की जरूरत थी। इतना ही पर्याप्त था। वह कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा हैं और आप उनकी कहानी बिना डिंपल के रिलेशनशिप के नहीं बता सकते। मुझे लगता है कि जो हमने किया वह संतुलित है। कई लोगों ने कहा है कि यह उनकी पर्सनल लाइफ और सोल्जर लाइफ का सही ब्लेंड है।