Sunday , December 29 2024

पोस्ट प्रेग्नेंसी इन परेशानियों से जूझ रहीं किश्वर मर्चेंट, लिखा- ‘सी-सेक्शन, दर्द निवारक के साथ…’

मुश्किलों का किया जिक्र

तस्वीर में किश्वर अस्पताल के बेड पर बैठी हुई हैं और बेटे को गोद में लिया है। उन्होंने लिखा- ‘माई बग्स बनी, मुझे पता है कि बहुत सारी समस्याएं हैं, सी-सेक्शन, दर्द निवारक, थकान, चिंता और ब्रेस्टफीडिंग के साथ मैं सबसे बेस्ट नहीं रही… लेकिन जैसा कि हमने आज एक दूसरे से वादा किया था कि हम दोनों इस यात्रा में एक-दूसरे की मदद करेंगे और हमारे लिए चीजों को बेहतर बनाएंगे। लव यू मेरे बेटे।‘ 

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय हाल ही में माता-पिता बने हैं। बीते शुक्रवार को उनके बेटे का जन्म हुआ। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किश्वर ने जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। अब किश्वर ने प्रेग्नेंसी और पोस्ट डिलीवरी की परेशानियों को लेकर एक नोट साझा किया है। उन्होंने अपने बेटे की नई तस्वीर के साथ बताया कि इस यात्रा को वह बेहतर करने की कोशिश करेंगी।

सितारों का रिएक्शन

किश्वर की इस पोस्ट पर अनीता हसनंदानी, स्मृति खन्ना, जसलीन मथारू और रति पांडे ने हार्ट का इमोजी पोस्ट कर प्यार जताया। बरखा सेनगुप्ता ने लिखा- ‘बधाई हो, यह आपके लिए अब तक हुई सबसे अच्छी बात होगी। प्यार और आशीर्वाद।‘ 

बेटे के जन्म की दी जानकारी

तस्वीर शेयर करते हुए किश्वर ने कैप्शन में लिखा- ‘27.08.21, बेबी राय का स्वागत है। लड़का हुआ है। #sukishkababy’

प्रेग्नेंसी के दौरान और करीब आए किश्वर-सुयश

40 वर्षीय किश्वर प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही थीं। किश्वर और उनके पति सुयश बता चुके हैं कि यह उनके लिए शॉकिंग था क्योंकि इसकी प्लानिंग नहीं की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि किश्वर के प्रेग्नेंट होने के बाद से दोनों और भी करीब आ गए हैं।