Friday , December 20 2024

Bigg Boss OTT: ‘बिग बॉस ओटीटी’ में सनी लियोनी ने लगाया तड़का, जानें घर से कौन हुआ बाहर

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का पूरा सफर छह हफ्ते का है, जिसमें से तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। तीसरे हफ्ते के ‘संडे का वार’ में करण जौहर शामिल हुए। ‘संडे का वार’ की शुरुआत काफी मजेदार अंदाज में हुई और कंटेस्टेंट्स ने जन्माष्टमी के खास पर्व पर डांस किया। 

जन्माष्टमी स्पेशल डांस
जन्माष्टमी के खास मौके पर घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने डांस परफॉर्मेंस दी। दिव्या- शमिता और राकेश ने फिल्म लगान के राधा गाने पर परफॉर्मेंस दिया तो वहीं प्रतीक- नेहा और अक्षरा ने हम से है मुकाबला के ‘गोपाला गोपाला’ पर डांस किया। वहीं निशांत- मूस के साथ ही आखिर में सभी ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के राधा गाने पर परफॉर्मेंस किया। डांस परफॉर्मेंस के बाद करण ने जब मूस की तारीफ की तो उन्होंने खुद को करण की अगली फिल्म के लिए पूछा तो करण ने भी हां कह दिया। 

करण ने दिखाया रिपोर्ट कार्ड
करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को कहा कि घर वाले खुद को नहीं बल्कि दूसरों को ज्यादा जानते हैं। ऐसे में उन्होंने सभी को कुछ तस्वीरें दिखाईं और कंटेस्टेंट्स से उसके बारे में पूछा। वहीं राकेश ने बातों बातों में कह दिया कि शमिता काफी डिलीशियस हैं। वहीं राकेश ने करण को हॉट, केयरिंग और नाइस पर्सन बताया। 

करण ने करवाया कंपेटिबिलिटी टेस्ट
करण जौहर ने रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बाद कंटेस्टेंट्स का कंपेटिबिलिटी टेस्ट करवाया। ऐसे में सबसे पहले मिलिंद गाबा-  अक्षरा सिंह से सवाल पूछे गए और उन्हें 10 में से 7 नंबर मिले। वहीं इसके बाद प्रतीक- नेहा, शमिता- राकेश और  निशांत- मूस से सवाल पूछे गए।

करण ने करवाया बेवफाई का शॉट
रिपोर्ट कार्ड और कंपेटिबिलिटी टेस्ट के बाद करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को बेवफाई का शॉट टास्क दिया। इस टास्क में करण ने करेले के जूस के शॉट्स बनवाए, और उस कंटेस्टेंट को पीने के लिए कहा जिसने बेवफाई की है। इस टास्क में राकेश ने दिव्या, शमिता ने दिव्या, नेहा ने मिलिंद, प्रतीक ने मूस, मूस ने निशांत, निशांत ने मूस, अक्षरा ने प्रतीक, मिलिंद ने नेहा और दिव्या ने निशांत- शमिता को चुना।