Saturday , April 5 2025

‘बिग बॉस 14’ के दौरान ही सलमान खान ने कर दिया था शाहरुख खान की ‘पठान’ में कैमियो का ऐलान, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) का नाम उन बॉलीवुड सितारों में शुमार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। फैन्स हमेशा दोनों सितारों की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं, वहीं जब दोनों एक साथ दिखते हैं तो फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है। 

शाहरुख की पठान
शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे, इसके बाद से ही फैन्स उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख जल्दी ही फिल्म पठान में नजर आएंगे, जिसके लिए फैन्स काफी बेताब है। वहीं मजेदार बात ये है कि फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो होगा। 

सलमान खान का थ्रोबैक वीडियो
बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं जहां बताया जा रहा था कि सलमान खान का शाहरुख की फिल्म पठान में कैमियो होगा। वहीं इस बीच बिग बॉस 14 का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान खुद पठान का जिक्र करते दिख रहे हैं।

क्या कह रहे हैं सलमान खान
सलमान खान वीडियो में कह रहे हैं, ‘लेकिन लाइफ आगे चलती रहती है, शो आगे चलता रहेगा। ये शो खत्म होगा फिर तो फिर अप्पन पठान पर चलेंगे, टाइगर पर चलेंगे, फिर कभी ईद कभी दिवाली पर चलेंगे और फिर तब तक वापस 8 महीने में बिग बॉस सीजन 15 तो वापस आ ही जाएगा।’

बिग बॉस 15 जल्द होगा शुरू
गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी इन दिनों वूट एप जारी है, जिसके कुल 6 हफ्ते में से तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं। वहीं बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद बिग बॉस 15 टीवी पर शुरू होगा, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे। वहीं बिग बॉस के अलावा सलमान खान फिल्म टाइगर 3 के शूट में बिजी हैं। टाइगर 3 के अलावा सलमान के खाते में किक 2, अंतिम द फाइनल ट्रुथ भी शामिल हैं। वहीं सलमान भाईजान में भी नजर आएंगे, जिसका पहले नाम कभी ईद कभी दिवाली था।