Sunday , January 19 2025

शिल्पा शेट्टी ने डांस शो पर किया कुछ ऐसा कारनामा, वीडियो देख लोग बोले- नजर ना लगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बीते दिनों से पति राज कुंद्रा से जुड़े केस को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में रही हैं। अब वो काम पर वापस लौट आई हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गई हैं। वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रही हैं। हाल ही में शिल्पा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं। वीडियो में शिल्पा के साथ फराह खान, गीता कपूर और फराह खान भी दिखाई दे रही हैं।

फराह खान ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो डांस शो ‘सुपर डांसर’ का है, जिसमें शो की पूरी टीम एक साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही है। वीडियो में फराह खान, ऋत्विक धनजानी समेत कई लोग दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में शिल्पा रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, फराह खान ने नीले रंग की एक ड्रेस पहनी हुई है

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने कुछ खास तो नहीं लिखा लेकिन #friendsreunion हैशटैग के जरिए बताया है कि दोस्तों संग री-यूनियन किस कदर मस्तीभरा होता है। इस वीडियो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई लोगों ने शिल्पा के सपोर्ट में कमेंट किया है। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘नजर ना लगे’।

Farah Khan Kunder shared a behind-the-scenes video from the sets of Super Dancer 4, which also featured Shilpa Shetty, Rithvik Dhanjani, Geeta Kapur and Paritosh Tripathi. The clip began with Shilpa, Farah, Rithvik and Geeta dancing on the stage to KiDi’s Touch It. Paritosh then entered the frame and began doing his own moves, at which point, Farah pushed him out.