Sunday , January 19 2025

गौरी खान ने गर्ल-गैंग संग जमकर की पार्टी, Photos में नजर आईं सुजैन खान समेत 4 सहेलियां

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फैमिली भी सोशल मीडिया पर किसी सुपरस्टार से कम फैन फॉलोइंग नहीं रखती है। यही कारण है कि वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं, हाल ही में गौरी कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने सोशल एकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट अपनी गर्ल-गैंग के साथ शेयर किया है। जिसमें वो अपनी 4 सहेलियों के साथ आउटिंग पर नजर आ रही हैं।दोस्तों संग मस्ती अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो गर्ल-गैंग के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज में गौरी के साथ सुजैन खान, ऐकता कपूर और नीलम कोठारी के साथ एक अन्य महिला भी नजर आ रही हैं। चारों की इन तस्वीरों से साफ जाहिर है सभी ने साथ में मिलकर जमकर मस्ती की और खूबसूरत फोटोशूट करवाया। इस दौरान गौरी ब्लैक ट्राउजर्स और क्रॉप टॉप में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। यहां देखें वायरल हो रहीं ये तस्वीरें-

कैप्शन में लिखा-

इन फोटोज को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा- ‘अपने दोस्तों सुजैन खान, नीलम कोठारी और शबीना के साथ मजेदार वक्त बिताते हुए। हमारी खास मेहमान एकता कपूर आने के लिए शुक्रिया’। बता दें कि गौरी खान कई ईवेंट्स पर पति शाहरुख के साथ नजर आ जाती हैं। शाहरुख की तरह की गौरी अपने फील्ड में बेहद सक्सेसफुल हैं। वहीं, इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती भी है।