Sunday , January 19 2025

गर्भवती महिलाओं के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू की ‘लड्डू वितरण योजना’, हर महीने मिलेंगे 15 लड्डू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक ‘लड्डू वितरण योजना’ का शुभारंभ किया। शाह ने सोमवार को सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के बाल-गोपाल रूप को स्वस्थ बालकों में आदर्श माना जाता है और खुशी की बात है कि गांधीनगर क्षेत्र में आज से ही गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक ‘लड्डू वितरण योजना’ शुरू की जा रही है। इसमें लगभग सात हज़ार गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से लड़ने के लिए स्वंयसेवी संस्थाओं के माध्यम से बच्चे के जन्म तक हर माह 15 पौष्टिक लड्डू मुफ्त मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में सरकार का एक भी पैसा नहीं लगेगा क्योंकि इसकी जिम्मेदारी स्वंयसेवी संस्थाओं ने उठाई है।केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अभी देश आजादी का महोत्सव मना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य रखा है कि देश की सभी माताएं और बच्चे सुरक्षित रहें। प्रधानमंत्री ने कहा है कि ‘सही पोषण, देश रौशन’, किसी भी देश की कांति, किसी भी देश का प्रकाश, पोषित माता और पोषित बच्चों के बिना नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे स्वस्थ ना हों, उन्हें जन्म देने वाली माता स्वस्थ ना हों, तब तक कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2018 को राजस्थान के झुंझनु से पोषण अभियान की शुरूआत की थी और कुपोषण के मुद्दों को लेकर देशभर में जागरूकता फैलाने का काम किया जो एक बहुत बड़ा आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान रूकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि गांधीनगर में एक भी माता कुपोषित ना रहे, एक भी बच्चा कुपोषित ना रहे, यह उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गभार्वस्था के दौरान महिला को पोषण की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और इस लड्डू में प्रोटीन, घी, विटामिन, पोषक तत्व हैं और यह एक माह तक खराब नहीं होगा।