Thursday , December 19 2024

अफगानिस्तान को तालिबान के हवाले करने का निर्णय कितना सही? आज अमेरिका को बताएंगे बाइडेन

 तालिबान ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने का स्वागत किया है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी। अमेरिका के चले जाने से तालिबान भले ही खुश है, लेकिन राष्ट्रपति बाइडेन को अपने इस फैसले को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। उनके लिए फिलहाल इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल हो रहा है कि तालिबान के हवाले अफगानिस्तान को करने का उनका निर्णय सही है या गलत।अमेरिका ने घोषणा की है कि अफगानिस्तान से उसके सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने

पर लिखा, “अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों का अंतिम समूह सोमवार की आधी रात को काबुल हवाई अड्डे से रवाना हो गया।” उन्होंने कहा, “इस तरह हमारा देश पूरी तरह आजाद हो गया है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि मंगलवार ( 31 अगस्त) तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी हो जाएगी। इस निर्धारित समय सीमा के एक दिन पहले सोमवार रात को अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों और गैर-सैन्य कर्मियों के अंतिम समूह को लेकर अमेरिकी विमान काबुल हवाई अड्डे से रवाना हुआ।

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने को लेकर मंगलवार को देश के लोगों को संबोधित करेंगे। बाइडेन ने मंगलवार शाम कहा, “मैं अफगानिस्तान में हमारी उपस्थिति को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाने के मेरे फैसले को लेकर अमेरिकी लोगों को कल दोपहर बाद संबोधित करूंगा।” बाइडेन इस दौरान अपने इस निर्णय को साबित करने की कोशिश करते नजर आ सकते हैं।

इससे पहले अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने के कुछ घंटे बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की कि युद्धग्रस्त देश में अमेरिका की 20 साल पुरानी सैन्य मौजूदगी अब समाप्त हो गई है। बाइडेन ने कहा, ”अब, अफगानिस्तान में 20 साल पुरानी हमारी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है।” अमेरिका के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान से समय-सीमा (31 अगस्त) के भीतर सैनिकों की सुरक्षित वापसी के लिये सशस्त्र बलों का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा, ”अभी के लिये, मैं इतना ही बताना चाहूंगा कि योजना के अनुसार हमारे अभियान को सम्पन्न करने के लिए जमीनी स्तर पर मौजूद सभी ज्वाइंट चीफ तथा हमारे सभी कमांडर ने सर्वसम्मति से सिफारिश की थी। उनका विचार था कि हमारे सैन्य अभियान को पूर्ण करना हमारे सैनिकों के जीवन की रक्षा और आने वाले हफ्तों तथा महीनों में अफगानिस्तान छोड़ने को इच्छुक लोगों की संभावनाओं को सुदृढ़ करने का सबसे बेहतर तरीका है।”

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री से अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ निरंतर समन्वय स्थापित करने को कहा है ताकि युद्धग्रस्त देश छोड़ने को इच्छुक किसी भी अमेरिकी, अफगान सहयोगियों और विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके