Saturday , May 18 2024

पाकिस्तान में फिर मंदिर पर हमला, जन्माष्टमी के दिन भीड़ ने तोड़ी भगवान कृष्ण की मूर्ति

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय सोमवार को जब भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे हषोर्ल्लास के साथ मना रहा था, तभी सिंध प्रांत के संघार जिले में उपद्रवी भीड़ ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और भगवान कृष्ण की मूर्ति तोड़ दी। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य लाल मल्ही ने ट्वीट कर मंदिर को अपवित्र किये जाने और मूर्ति को तोड़े जाने की कड़ी निंदा की। 

उन्होंने मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘खिप्रो-सिंध में मंदिर को अपवित्र किये जाने और भगवान कृष्ण की मूर्ति को तोड़े जाने की कड़ी निंदा करता हूं। कानून लागू करने वालों को मंदिरों और देवी-देवताओं पर बार-बार होने वाले हमलों को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।’

पाकिस्तानी एक्टिविस्ट राहत ऑस्टिन ने ट्वीट किया, ‘जब लोग कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे थे तभी हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के मकसद से खिप्रो संघर में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। पाकिस्तान में इस्लाम के खिलाफ ईशनिंद के फर्जी आरोप में भी मॉब लिंचिंग या मौत की सजा हो जाती है लेकिन गैर-मुस्लिमों देवी-देवताओं के खिलाफ अपराध की कोई सजा नहीं।’

सोशल मीडिया पर तस्वीरों में भगवान कृष्ण की मूर्ति को कई टुकड़ों में टूटा हुआ दिखाया गया है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, पंजाब प्रांत में रहीमयार खान जिले के भोंग शहर में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। चार अगस्त को एक उन्मादी भीड़ ने शहर में एक गणेश मंदिर में तोड़फोड़ की और देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया।