Thursday , January 9 2025

रोडवेज बस पर उत्तराखंड को लिखा ‘उत्ताखंड’,सोशल मीडिया पर खूब वायरल

उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) के जेएनएनयूआरएम डिपो की एक बस का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वजह है कि बस पर उत्तराखंड को ‘उत्ताखंड’ लिखा गया है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें बस की साइड पर उत्तराखंड परिवहन निगम को उत्ताखंड परिवहन निगम लिखा है।

लोग इस चूक को लेकर रोडवेज प्रबंधन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर लिख हैं, बस घूमती रहती है। ऐसे में पर्यटकों और दूसरे लोगों के सामने इससे अच्छी छवि नहीं बन रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की हकीकत जानने के लिए सोमवार को ‘हिन्दुस्तान’ ने पड़ताल की।

आईएसबीटी में हरिद्वार के काउंटर के सामने बस खड़ी मिली, जिसमें उत्तराखंड का नाम गलत लिखा हुआ था। हालांकि अन्य बसों में राज्य का नाम ठीक लिखा था। इस संबंध में पूछने पर रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भूलवश किसी से ऐसा हुआ है तो तत्काल प्रभाव से नाम सही करवाया जाएगा।