Thursday , January 9 2025

डिलीवरी ब्वॉय ही निकला युवती को फोन करने वाला,अश्लील मैसेज भेज करता था परेशान

प्राइवेट नौकरी करने वाली एक युवती को फोन पर परेशान करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ऑनलाइन सामान डिलीवरी से जुड़ा है।रायपुर थाने के एसएसआई आशीष रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती ने मुकदमा लिखवाया। उसने एक नंबर देकर बताया कि उसे एक माह पहले फोन आया था। युवती ने जिस नंबर पर गलती से कॉल की थी, तब से युवक फोन करके परेशान कर रहा है। आरोप लगाया कि युवक अश्लील मैसेज भी भेजता रहा।युवती ने पुलिस में शिकायत की बात कही तो आरोपी युवक ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी के नंबर की लोकेशन निकाली। उसकी लोकेशन सहस्रधारा क्रॉसिंग के पास मिली। पुलिस ने मौके से सरबजीत (31) पुत्र मनजीत सिंह निवासी इंदिरा गांधी मार्ग निरंजनपुर को पकड़ लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।