Thursday , January 9 2025

उत्तराखंड:रानीपोखरी में पुल टूटने के बाद ट्रैफिक शुरू करने का यह है प्लान,जानें कब से चलेंगी गाड़ियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रानीपोखरी में कॉजवे बनाकर एक हफ्ते में यातायात सुचारु कर दिया जाएगा। नया पुल छह महीने में बन जाएगा और पुल टूटने के मामले की जांच होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी पहुंचकर जाखन नदी पर टूटे पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जाखन नदी में काजवे बनाकर रास्ता खोल दिया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी ना हो।

धामी ने कहा कि पुल का निर्माण 6 महीने में करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। धामी बोले, पुल के लिए पैसा पहले से ही मंजूर है। इसलिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर पुल का निर्माण जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाएगा। सीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को थानो भोगपुर मार्ग जल्द दुरुस्त कर यातायात खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुल टूटने की जांच में यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

नदी में सड़क बनेगी 
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवेंद्र अष्टवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर कॉजवे बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें जाखन नदी में ही सड़क बनाकर फिलहाल यातायात सुचारु किया जाएगा।