Sunday , November 24 2024

कांग्रेस परिवर्तन यात्रा को भाजपा जन आशीर्वाद रैली से जवाब देने की तैयारी, सीएम पुष्कर सिंह धामी का यह है प्लान

भाजपा ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की तोड़ में श्रीनगर और अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जन आशीर्वाद रैली से चुनावी आगाज शुरू करने की तैयारी कर दी है। श्रीनगर में तीन तो अल्मोड़ा में छह सितंबर को  रैली होगी। गणेश गोदियाल को कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद श्रीनगर सीट हाट सीट में शामिल हो चुकी है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही इस सीट पर अपनी ताकत का एहसास कराने में लग गए हैं।

अध्यक्ष बनने के बाद गोदियाल गढ़वाल दौरे के दौरान पूरे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाल चुके हैं। इसमें मिले जन समर्थन के बाद कांग्रेस अब राज्यभर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इसके मद्देनजर अब भाजपा भी वहां से चुनावी शंखनाद करने जा रही है। भाजपा ने दोनों रैलियों के संयोजक नामित कर लिए हैं। श्रीनगर रैली की संयोजक कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व प्रांतीय महामंत्री कुलदीप कुमार जबकि अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य व प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र भंडारी को जिम्मेदारी दी है।

इन रैलियों में सीएम धामी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल रहेंगे। भाजपा प्रांतीय महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि श्रीनगर के रामलीला ग्राउंड में होने वाली रैली में 25 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। जीवीके कंपनी के हेलीपैड से लेकर रामलीला ग्राउंड तक 14 स्थानों पर सीएम का स्वागत किया जाएगा। रैली में पौड़ी और आसपास लगे विधानसभा क्षेत्रों के विधायक भी शिरकत करेंगे।