Sunday , January 19 2025

Bigg Boss 15: शो की तारीख, समय और थीम का खुलासा, ओटीटी कंटेस्टेंट को भी मिलेगा फायदा!

‘बिग बॉस 15’ के कई प्रोमो सामने आ गए हैं जिसके बाद शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। वैसे इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी’ स्ट्रीम हो रहा है जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। टीवी पर सलमान खान ही होस्ट करते दिखेंगे। मेकर्स की ओर से अभी तक प्रीमियर की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। उससे पहले यह हम आपको बताने जा रहे हैं कि ‘बिग बॉस 15’ आप कब से, कितने बजे से देख सकेंगे और इस सीजन का थीम क्या होने वाला है। 

कब से दिखाया जाएगा शो?

‘बिग बॉस ओटीटी’ से कम से कम दो कंटेस्टेंट आ होंगे। एक और बात साफ है कि जो दो कंटेस्टेंट ओटीटी से आएंगे उन्हें पूरे सीजन खास तरह की एडवांटेज भी मिलेगी। अंग्रेजी वेबसाइट टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो तीन अक्टूबर 2021 से कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा। वीकेंड में इसका प्रसारण रात 9 बजे से होगा। सोमवार से शुक्रवार यह रात 10.30 बजे दिखाया जाएगा।

क्या होगा थीम?

‘बिग बॉस’ का हर सीजन एक थीम लिए हुए होता है। सामने आए प्रोमो से साफ है कि इस बार का थीम ‘जंगल’ है। जहां कंटेस्टेंट को घर में प्रवेश करने से पहले ‘जंगल’ का पड़ाव पार करना पड़ेगा।

रेखा की आवाज ने दिया ट्विस्ट

बीते दिनों शो का नया प्रोमो सामने आया जिसे देखकर पता चल रहा है कि इस बार ट्विस्ट देखने को मिलेगा। प्रोमो में सलमान खान पेड़ के नीचे बैठे हुए हैं, जबकि रेखा की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है। वह बताती हैं कि इस बार घरवालों को ये जंगल पार करना होगा तब ‘बिग बॉस’ का दरवाजा खुलेगा।