Friday , December 20 2024

मौनी रॉय गाड़ी में बैठते वक्त हुईं ‘ऊप्स मोमेंट’ का शिकार, अस्त-व्यस्त कपड़ों में सड़क पर लगाई दौड़

मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में मौनी पपराजी को पोज देते वक्त काफी अनकम्फर्टेबल दिखाई दीं। वह बार-बार अपने अपनी ड्रेस को खींचती दिखाई दीं। आखिर में उन्हें अपनी कार तक जाने के लिए दौड़ते देखा गया। मौनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन पर मौनी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं कि ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं जब संभलते नहीं

मौनी बार-बार खींचती दिखीं ड्रेस

मौनी रॉय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पॉप्युलर चेहरा है। इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें, फोटोशूट्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। हालांकि इस बार पब्लिक आउटिंग पर उनकी ड्रेस ने उनको काफी तंग किया। वह पूरी कोशिश में थीं कि उनकी बॉडी एक्सपोज न हो।

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

इस वीडियो को देखकर वीडियो पर एक फॉलोअर का कॉमेंट है, एक तरफ बालों से छुपा लिया दूसरे तरफ हाथ से… ऐसी ड्रेस क्यों पहनते हैं जिसमें ये लोग सहज नहीं होते। एक और कॉमेंट है, ऐसी ड्रेसेज क्यों पहनती हो जिसमे कम्फर्टेबल नहीं हो, क्यों? एक कॉमेंट है, ऐसे कपड़े का क्या फायदा जिसे बार-बार संभालना पड़े।