Friday , November 15 2024

Kaun Banega Crorepati 13: शो में जाने से पहले इस बात को लेकर घबराई हुई थीं हिमानी बुंदेला

टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (केबीसी-13)  को अपना पहला करोड़पति भी मिल चुका है। जी हां! केबीसी 13 की पहली करोड़पति बनी है उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला, जो पेशे से टीचर हैं। हिमानी बुंदेला अभी तक शो में 1 करोड़ जीत चुकी हैं और अपकमिंग एपिसोड में 7 करोंड के सवाल का प्रयास करती देखी जाएंगी। दर्शक हिमानी को लास्ट चांस लेते हुए देखन के लिए बेताब हैं। इसी बीच हिमानी ने बताया कि शो में आने से पहले वह कितनी डरी हुईं थी।

शो में आने से पहले ये सोचा करती थीं हिमानी बुंदेला

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खास बातचीत में हिमानी ने बताया कि वह शो में आने से पहले लोगों के व्यवहार को लेकर दुविधा में थी कि उनके साथ सेट पर लोग कैसे पेश आएंगे। वह कहती हैं, “सेट पर जाने से पहले, मुझे नहीं पता था कि वे मुझे कैसे देखेंगे? क्या वे सहानुभूति रखेंगे या मेरे साथ सामान लोगों की तरह व्यवहार करेंगे? ये सवाल मेरे मन में इसलिए आ रहे थे कि क्योंकि मैं सामान्य कंटेस्टेंट के साथ भी कम्पटीशन कर

शो की टीम द्वारा सामान्य व्यवहार को देखकर हुईं खुश

हिमानी आगे कहती हैं कि जब मैं सेट पर कदम रखी तो मेरे सारे डर जल्द ही गायब हो गए क्योंकि सभी ने मुझे बहुत ही सम्मान के साथ देखा और मेरे साथ सामान्य व्यवहार किया। इससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि शुरूआत के तीन सवालों को देखने के बाद वह थोड़ी नवर्स हुई थी, क्योंकि इसे बहुत जल्दी देना था, जो एक चैलेजिंग पैर्टन था। हालांकि जैसे ही उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज मंच पर सुनी तो वह मंत्रमुग्ध हो गई। वह कहती हैं कि मुझे भी लगा अगर मैं हार भी जाती हूं, तो भी मैं बहुत कुछ सीखकर घर वापस जाऊंगी।”


जीती हुई रकम से खोलेंगी इंक्लूसिव कोचिंग इंस्टिट्यूट 

हिमानी का 2011 में एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद समय के साथ उनकी आंखों की रोशनी चली गई। हिमानी बुंदेला केंद्रीय विद्यालय में मैथ पढ़ाती हैं। आपको बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में हिमानी ने बताया था कि वह जीती हुई रकम का क्या करेंगी। हिमानी ने कहा कि, ‘शो में मैंने जो भी राशि जीती है, मैं उसका खुलासा नहीं कर सकती। पर मैं इंक्लूसिव कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहती हूं। मेरे पास एक इंक्लूसिव स्कूल तो है, लेकिन कोचिंग नहीं हैं। इस कोचिंग में सभी तरह के (दिव्यांग से लेकर सामान्य) बच्चे पढ़ाई करेंगे और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करेंगे।’ इसके अवाला हिमानी ने ये भी कहा था कि इस पैसे से मैं अपने पिता की मदद करूंगी ताकि वह अपना एक नया बिजनेस खड़ा सकें, जो कोरोना काल में बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।’