Sunday , January 19 2025

गुस्से में दिखीं ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली, वीडियो शेयर कर बोलीं- आगे बढ़ने के लिए किसी को नीचा मत दिखाओ

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की फेम रुपाली गांगुली ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। इस वीडियो के जरिए रुपाली बॉडी और एज शेमिंग जैसे मुद्दों पर अपनी डांस के जरिए बड़ी शानदार मैसेज देते हुए दिख रही हैं। हालांकि वीडियो में वह बहुत ही गुस्से में नजर आ रही हैं। 

शानदार कैप्शन के साथ शेयर किया वीडियो

वीडियो में रुपाली कैजुअल लुक और खुले बालों में दिख रही है। वह बहुत ही जोश और गुस्से में दिख रही हैं। इस  वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखती हैं, ”एक बार में एक मिथक का बुलबुला फोड़ना!”। 

वीडियो में शानदार दिखीं रुपाली गांगुली

वीडियो में रुपाली जोशिले म्यूजिक पर एक्टिंग करती दिख रही हैं। वहीं वीडियो में एक के बाद बाद क्लिपबोर्ड दिख रहा है,जिस पर कुछ लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिसका रिप्लाई वह अपने डांस एक्ट के जरिए देती हैं। वीडियो पर पहले लिखा दिखता है, क्या उम्र में शर्म करना ठीक है? जिसका बाद जवाब नो में लिखा होता है। इसके बाद फिर, क्या  बॉडी को शर्म करना ठीक है? इसका जवाब भी नो में होता है। क्या नाम-कॉल करना ठीक है? इसका भी जवाब नो है। इसके बाद क्लिप के अंत में रुपाली शानदार मैसेज देते हुए वार्निंग पोज में दिखती हैं। वीडियो में लिखा, ”आगे बढ़ने के  लिए किसी और को नीचे मत खींचो!  राइजिंग का मलतब एकसाथ है।”

अनुपमा की सहेली ने किया कॉमेंट

रुपाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस सहित टीवी के सितारे भी इस पर कॉमेंट कर रुपाली की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ‘अनुपमा’ शो में रुपाली की बेस्ट फ्रेंड का रोल प्ले कर रही जसवीर कौर (जस्सी) ने भी कॉमेंट किया है।  जसवीर कौर ने रुपाली के वीडियो पोस्ट पर  ‘एट्टीट्यूड’ लिखकर इसे लाइक किया है।