Thursday , December 19 2024

शिल्पा शेट्टी चैट शो में हंसते-हंसते हुईं लोटपोट, घटिया कॉमेंट करने वाले ट्रोल को मिला जवाब

शिल्पा शेट्टी की फैमिली के लिए ये मुश्किलभरा वक्त है। उनके पति राज कुंद्रा पोर्न वीडियो केस में फंसे हैं। उनके अरेस्ट होने के बाद से शिल्पा और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। अब उनका रीसेंट वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वीडियो में शिल्पा खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं। लोगों ने इस वीडियो पर भी उनको ट्रोल किया है। राज कुंद्रा को लेकर किए गए एक कॉमेंट पर होस्ट ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

लाइफ ट्रैक पर ला रही हैं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अब तक बेल नहीं मिल पाई है। इस बीच शिल्पा शेट्टी अपनी लाइफ को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने सुपर डांसर चैप्टर 4 में वापसी कर ली और वह सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव हो गई हैं। इस बीच एक चैट शो का टीजर सोशल मीडिया पर आया। इस चैट शो में शिल्पा गेस्ट के तौर पर हैं। शिल्पा खिलखिलाकर हंसती दिखाई दे रही हैं। 

ट्रोल ने किया घटिया कॉमेंट

इस वीडियो में कैप्शन है कि शो में देखिए शिल्पा किस बात पर इतना हंस रही हैं। इस परएक यूजर ने लिखा है, इस बात पर हंस रही हैं कि राज कुंद्रा ने कैसे पोर्नोग्राफी से दूसरी औरतों की जिंदगी कैसे बर्बाद कर दी और इतने बड़े पोर्न स्कैंडल के बाद इंसान को कितनी मोटी चमड़ी वाला और बेशर्म हो जाना चाहिए। इस पर शो की होस्ट जेनिस ने जवाब गदिया है, टाइम लाइन पर गंदगी करने से पहले कृपया कैप्शन पढ़ लीजिए कि ये शूट कब हुआ था। 

19 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी 19 जुलाई को हुई थी। वीडियो के साथ दिए कैप्शन के मुताबिक चैट शो जुलाई में उनके अरेस्ट होने से पहले शूट हुआ है। राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने खुद को मीडिया, सोशल मीडिया और पब्लिक गेदरिंग से दूर कर लिया था।