Thursday , December 19 2024

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी-राकेश के खास कनेक्शन पर बोलीं बहन शीतल बापट – पर्सनल चॉइस पर कोई कॉमेंट नहीं

राकेश बापट और शमिता शेट्टी की बढ़ती नजदीकियां बिग बॉस ओटीटी में चर्चा का विषय बन गई हैं। जहां घर में दोनों के स्पेशल कनेक्शन को लेकर घर वालें प्यार का नाम दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दर्शक भी इस कनेक्शन को कपल के रूप में देखना पसंद कर रहे हैं। हालांकि अब राकेश-शमिता की बढ़ती नजदीकियों पर राकेश की बहन शीतल बापट ने अपना रिएक्शन दिया है और बताया कि वह दोनों को एक साथ शो में देखती हैं उन्हें कैसा फील होता है। 

शीतल बापट को लगता है कि राकेश-शमिता के बीच प्यार है

ईटाइम्स से बात करते हुए शीतल बापट ने अपनी फीलिंग बताई। लोगों की तरह उन्हें भी शमिता -राकेश के रिश्ते में प्यार की झलक दिखी है। शीतल को इन दोनों को साथ-साथ देखना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा , ‘मुझे लगता है कि यह प्यारा है। ये दोनों एक दूसरे के प्रति जो फीलिंग साझा कर रहे हैं उसका तालमेल अच्छा दिख रहा है। परिवार में हम सभी एक-दूसरे के बहुत क्लोज हैं लेकिन जब पर्सनल चॉइस की बात आती है तो हम कुछ नहीं कहते हैं।’

शीतल ने बताया व्यवाहर में कैसे हैं राकेश बापट

शीतल आगे कहती हैं,” जब राकेश ने शो में जाने का डिसीजन लिया तो परिवार के लोग थोड़े नवर्स हो गये थे। क्योंकि राकेश अपने स्वभाव से एक दम रिजर्व और शांति प्रिय हैं। ” इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इससे पहले उन्होंने कभी इस शो को नहीं देखा , हालांकि इसके बारें में सुना था कि इस शो में आपस में लोग बहुत झगड़ा करते हैं और एक दूसरे पर गलत आरोप लगाते हैं। ऐसे में हम सोचते थे कि राकेश कैसे बिग बॉस के घर में कैसे पाएगा। हमें लगता था, जब तक उसे सब समझ में आएगा। तब तक सब कुछ खत्म हो जाएगा लेकिन हमें उसका नया लुक काफी पसंद आ रहा है। मेरी बेटियों को मामा को पर्दे पर देखना पसंद है। हमारा लंच और डिनर का कन्वर्सेशन अब बिग बॉस रहता है। ”

राकेश को  कम्पलीट पैकेज लगती हैं शमिता शेट्टी

आपको बता दें कि शमिता-राकेश अक्सर एक दूसरे को किस करते हुए देखे जाते हैं। हाल ही के वीकेंड वार एपिसोड में जब होस्ट करण जौहर ने शमिता-राकेश के किस वाली बात को लेकर छेड़ते हैं दिखे थे। इसके बाद करण ने राकेश से शमिता के बारे में पूछा जिसपर राकेश ने कहा, “मुझे लगता है कि वह बहुत सुंदर, बहुत हॉट, बहुत देखभाल करने वाली और एक कमाल की व्यक्ति हैं। वह एक कम्पलीट पैकेज है।” जब करण ने राकेश से शमिता की ‘हॉटनेस’ पर कमेंट करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, “सर, शमिता बहुत हॉट  हैं” इस बात पर शमिता शरमा गईं और कहा कि करण ये कितना अजीब है।