Sunday , January 19 2025

किश्वर मर्चेंट- सुयश राय ने किया अपने बेटे के नाम का खुलासा, बेबी के संग परिवार का खास वीडियो हुआ वायरल

टीवी एकक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और एक्टर सुयश राय इन दिनों अपने पैरंटहुड का खूब एंजॉय कर रहे हैं। किश्वर ने इसी महीने 27 एक बेटे को जन्म दिया है। किश्वर जन्माष्टमी के रोज अपने बेटे को लेकर घर आईं और नन्हे मेहमान का घर में जोरदार स्वागत हुआ। अब इस कपल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है। साथ ही साथ दोनों ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका पूरा परिवार घर आए मेहमान को इंट्रोडक्शन देता दिख रहा है। 

निर्वैर नाम से जाना जाएगा किश्वर-सुयश का बेटा

किश्वर-सुयश ने अपने बेटे का नाम ‘निर्वैर’ रखा है। ‘निर्वैर’ का अर्थ है जिसका कोई दुश्मन नहीं है। वीडियो को शेयर करते हुए सुयश ने लिखा, “हैलो वर्ल्ड… मिलिए निर्वैर राय से। मैं बार-बार कह रहा हूं कि यह सबसे खूबसूरत अहसास है जिसे हमने अनुभव किया है। मैं इसे और भी खास बनाने और आशीर्वाद के लिए आपको लोगों धन्यवाद देना चाहता हूं। “

निर्भाऊ मां के निर्वैर बेटे से मिला परिवार

वहीं किश्वर ने लिखा, “निर्भाऊ मां का निर्वैर बेटा (निडर मां का बेटा, निर्वैर) हेलो वर्ल्ड.. मिलिए निर्वैर राय से।”   वीडियो में किश्वर और सुयश बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों के अलावा वीडियो में  माता-पिता, भाई-बहन भी निर्वैर को बारी-बारी मिलते हुए दिख रहे हैं। यहां तक  किश्वर अपने डॉगी से भी अपने बेटे को मिलवाती हुई दिख रही हैं। 

हॉस्पिटल से घर लौटने पर हुआ था निर्वैर का ग्रैंड वेलकम

बता दें कि इससे पहले किश्वर ने बेटे की ग्रैंड वेलकम की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें देखा गया था कि उनका परिवार अपने पोते से मिलने के कितना एक्साइटेड था। हॉस्पिटल से घर लौटने के बाद नन्हे मेहमान का स्वागत रस्मों-रिवाजों को पूरा करने के बाद किया गया। निर्वैर के वेलकम वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है।