कोरोना महामारी के कारण बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था को फिर से ठीक करने की लगातार कोशिश की जा रही है। बिजनेस को फिर से शुरू किया जा रहा है। साथ-साथ कोरोना प्रटोकॉल को लागू करने की कोशिशें भी की जा रही हैं। कहीं, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को जरूरी कर दिया गया है तो कहीं, टीकाकरण सर्टिफिकेट को। तामिलनाडु के एक जिले में शराब खरीदने के लिए शर्तें लागू की गई हैं।
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में अगर कोई शराब खरीदने की इच्छा रखता है तो उसे वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी होगी, और ठेके पर टीकाकरण का फाइनल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जिले के अधिकारियों ने राज्य द्वारा संचालित TASMAC आउटलेट्स से शराब खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है।
अधिकारी ने कहा कि ग्राहकों को अपने टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने होंगे कि उन्होंने कोविड के टीके की दोनों खुराक ले ली है। जिला कलेक्टर मासूम दिव्या ने गुरुवार को कहा कि यह कदम सभी लोगों को टीका लगाने के अभियान का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि जिले की लगभग 97% आबादी को टीके की खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहता है कि सभी नागरिक दूसरी खुराक अवश्य लें।टीकाकरण प्रमाण पत्र के अलावा, ग्राहकों को TASMAC आउटलेट से शराब खरीदने के लिए अपने आधार कार्ड भी जमा करने होंगे।