दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जहां गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। वहीं जलजमाव की वजह से खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।मौसम विभाग के अनुसार, ‘अगले दो घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी-दिल्ली, करनाल, कैथल, फतेहाबाद, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।’
दूसरे दिन भी बारिश ने लगाया सैकड़ा
राजधानी में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बारिश ने सैकड़ा लगाया। मानक मौसम केंद्र सफदरजंग में 117.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी हल्की से मध्यम बरसात के दौर आएंगे।
दिल्ली में मंगलवार को शुरू हुई भारी बारिश का सिलसिला गुरुवार की सुबह तक चलता रहा। बुधवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हुई थी। लेकिन, शाम तक बादल हल्के पड़ने लगे थे। इस दौरान बूंदाबांदी हो रही थी। लेकिन, बुधवार की रात फिर घने बादल छा गए और गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब तेज बारिश हुई।
हालांकि, नौ बजे के बाद से बादल छंटने शुरू हो गए। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप निकली। इस दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। तीखी धूप और नमी के चलते उमस का सामना करना पड़ा। सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। यहां आर्द्रता का स्तर 100 से 72 फीसदी तक रहा।