Thursday , January 16 2025

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में HDFC बैंक मैनेजर, पत्नी और बेटी की मौत

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में HDFC बैंक मैनेजर, पत्नी और बेटी की मौतफिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की अलसुबह कार का हादसा हो गया। इसमें अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई और दंपति समेत एक मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। शव बुरी तरह से इसमें फंस गए थे। मृतक एचडीएफसी में बैंक मैनेजर था।आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचानक से शुक्रवार की सुबह कार के तेज धमाके की आवास खेतों में काम कर रहे लोगों को सुनाई दी। वे दौड़कर गए तो देखा कि एक परिवार उसमें फंसा हुआ है और कार डिवाइडर से टकराने के बाद आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि डिवाइडर की दीवाल तक टूट गई थी। कार सवार परिवार लखनऊ से आगरा जा रहा था। थाना नसीरपुर पुलिस के अनुसार मृतक एचडीएफसी बैंक में मैनेजर है। मृतक की शिनाख्त हर्षित पांडे (36) पुत्र उमेश पांडे निवासी आलमबाग लखनऊ, उनकी पत्नी ज्योति पांडे (32) और चार वर्षीय बेटी मान्या के रूप में हुई है। हर्षित एचडीएफसी बैंक में अकाउंट प्रबंधक के रूप में तैनात थे।